पटना में शुक्रवार को कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने तोड़-फोड़ और मारपीट की थी। जिसके विरोध में शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में जुलूस निकालकर प्रदर्शन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया। जुलूस जिला कांग्रेस मुख्यालय से निकल कर विभिन्न मार्गों से होते मगरदही घाट चौराहा पहुंचा।