मुरैना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की सवितापुरा बस्ती में 13 साल की बच्ची की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।परिजनों का कहना है कि खेलते-खेलते दुपट्टे का फंदा लग गया और उसकी जान चली गई।पिता की 8 साल पहले मौत हो चुकी थी और मां भी उसे छोड़कर चली गई थी।तब से वह अपने ताऊ,जो पुलिस विभाग में एसआई हैं,के पास रह रही थी।मर्ग क़ायम कर पुलिस ने अपनी विवेचना शुरू कर दी है।