पदमा..प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत लक्ष्मी निवास पैलेस के बगल सड़क किनारे राजा बहादुर स्व 0कामख्या नारायण सिंह के 110 वे जन्मदिवस पर इनका स्मारक निमार्ण को लेकर भूमि पूजन किया गया।स्मारक निर्माण कार्य का निर्णय मुखिया अनिल कुमार मेहता एवं स्थानीय ग्रामीणों ने आपसी विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया।