पटना जिले के गौरीचक थाना क्षेत्र के सोहगी मोड़ पर 21 अगस्त 2022 को मुख्यमंत्री काफिले पर हुए हमले के मामले में करीब 3 वर्षों से फरार चल रही दो महिला आरोपी को गौरीचक पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोहगी स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया। दोनों महिला आरोपी लंबे समय से फरार चल रही थी और पुलिस को चकमा देकर अलग-अलग स्थानों पर शरण ले रही थी।