प्रतिबंधित चाकू की ऑनलाइन बिक्री को लेकर सक्ती पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने ई-कॉमर्स कंपनी Amazon India को नोटिस जारी करते हुए सवाल किया है कि “क्यों न कंपनी को सह-आरोपी बनाया जाए?”दरअसल, हाल ही में दर्ज एक आपराधिक मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद यह खुलासा हुआ कि अपराध में इस्तेमाल किया गया चाकू Amazon से खरीदा गया था।