नीबरी गांव में दंगल का आयोजन किया गया था।, दंगल देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। दंगल में लास्ट कुश्ती मथुरा के विश्वजीत पहलवान और कासगंज के तूफान पहलवान कासगंज के द्वारा लड़ी गई। जो की ₹10000 के इनाम की थी। जिसमें दोनों पहलवानों ने 10 मिनट तक बराबर संघर्ष किया। और कुश्ती लास्ट में बराबर रही। जानकारी शनिवार शाम 7 बजे मिली।