किसानों की पीड़ा और शोषण के खिलाफ शनिवार को हरनावदा शाजी कस्बे से किसान जन क्रांति यात्रा की शुरुआत होगी। यह यात्रा साइकिल पर दीगोद जागीर निवासी महेंद्र नागर के नेतृत्व में प्रारम्भ होगी। उनके साथ सारथल निवासी प्रेमचंद और कोहनी निवासी रमेशचंद भी रहेंगे। यात्रा में खाद डीलर व किसान संघ का भी सहयोग रहेगा।किसानों का कहना है कि सरकार के नियमों की न कंपनियां नहीं