शराबबंदी कानून के तहत पुलिस ने रविवार की देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए अकबरपुर थाना क्षेत्र के पसिया गांव से पति–पत्नी को 40 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया। इस बात की जानकारी सोमवार को 2:00 बजे मिली कि सब इंस्पेक्टर सानू कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, पु.अ.नी . प्रमोद कुमार पुलिस टीम के साथ वारंटी की छापामारी के लिए निकले थे।