आपातकाल की 50 वीं वर्षगांठ के अवसर पर ’आपातकाल स्मृति दिवस’ (संविधान हत्या दिवस) के तहत कलेक्टोरेट परिसर में छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का अवलोकन आज नगर निगम धमतरी के महापौर रामू रोहरा ने मीसाबंदियों के परिजनों के साथ किया। इस अवसर पर आयोजित छायाचित्र प्रदर्शनी में आपातकाल कालखंड के महत्वपूर्ण घटनाक्रमों को दर्शाया गया है।