नगर के लकड़ी टाल क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर जिला विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने कार्रवाई करते हुए बीते करीब ५० वर्षो से नगर पालिका की भूमि पर कबिज लोगों को बेदखल कर सरकारी भूमि पर कबजा ले लिया।बता दें कि डीडीए की ओर से एक वर्ष पूर्व जारी नोटिस के बाद यहां के २२ परिवारों ने खुद ही अपने निर्माण ढहा दिए। प्रशासन की सखती और नोटिस की अवधि पूरी होने के बाद रविवार