संदीपनघाट थाना क्षेत्र के पट्टी नरवर गांव में गांव के प्रधान रोशन लाल पासी पर अज्ञात हमलावरों ने फायर कर दिया। गोली उनके हाथ में लगी, जिससे वे लहूलुहान होकर गिर पड़े। गोली चलने की आवाज सुन पत्नी और भतीजा मौके पर पहुंचे तो हमलावर फरार हो गए। पुलिस ने घायल प्रधान को मंझनपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।