केचमेंट इलाके में लगातार हो रही बारिश से शनिवार सुबह 9 बजे कोटा बेराज से 2 गेट 12 फ़ीट खोलकर 14718 क्यूसेक पानी की निकासी चंबल नदी में की जा रही है। कोटा बैराज के अधिकारियों ने बताया कि चंबल नदी के केचमेंट इलाके में पानी बरसने से लगातार पानी की आवक से कोटा बैराज से डिस्चार्ज किया जा रहा है। वही कोटा बेराज के जलस्तर को 852.50 पर मेंटेन करने के निर्देश दिए गए