हिरणपुर प्रखड़ के हाथकाठि स्थित जया विवाह भवन में रविवार को 11 बजे ब्याहुत कलवार समाज के द्वारा भगवान बलभद्र की पूजा अर्चना की गई। जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। पुजारी सुजय पण्डित के द्वारा पूजा अर्चना की गई। जहां यजमान राजेश भगत सपत्नीक उपस्थित थे। इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया। वही कलवार समाज के लो