गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत रापचा स्थित न्यू पिंड्राबेड़ा कॉलोनी के लोगों की बैठक अजय लाल साव की अध्यक्षता में हुई. मंगलवार शाम करीब सात बजे आयोजित बैठक में न्यू पिंड्राबेड़ा कॉलोनी का जयराज नगर नामकरण किया गया. साथ ही बस्ती के विकास के लिए समिति का गठन किया गया, जिसमें सुग्रीव मुखी को अध्यक्ष, पूर्व सुबेदार विजय कुमार को उपाध्यक्ष, रामजी प्रसाद सिंहदेव को महासच