देहलां गांव में प्रसव पीड़ा से ग्रसित महिला की हालत बिगड़ने पर 108 एंबुलेंस टीम ने समय रहते बड़ा कदम उठाया। घर लिंक रोड से दूर होने के कारण एंबुलेंस न पहुंच सकी तो इएमटी सीमा ने रास्ते में ही डॉक्टरों से सलाह लेकर प्रसव करवाया। महिला ने स्वस्थ बेटे को जन्म दिया। जिला प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।