जाटोवाला मे पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर दो जिलाबदर अभियुक्तों के घर पहुंच मुनादी करा नोटिस चस्पा किया है l अभियुक्तों पंकज व विकास के घर के बहार मुनादी करा 6 माह तक जनपद की सीमा से बहार रहने को कहा है l थाना क्षेत्र मे अवधि के दौरान पाये जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है l