कोतवाली थाना क्षेत्र के नकटा चोपड़ा दतिया गेट निवासी संतोष प्रजापति ने बताया की वह ऑटो से स्कूल के बच्चों को छोड़ने जाते हैं थापक बाग पर अपनी ऑटो लेने गए तो वह स्टार्ट नहीं हुई जिस पर उन्होंने अपने इकलौते बेटे जितेंद्र प्रजापति को फोन कर के बुलाया। ऑटो को धक्का देते वक्त बेटा बेसुध होकर जमीन पर गिर गया सिविल अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।