चाचौड़ा थाना पुलिस ने जुआ खेल रहे लोगों को पकड़ा है। 26 अगस्त को थाना प्रभारी ने बताया, 25, 26 अगस्त रात में बड़ोदिया गांव की खदान के पास जुआ की सूचना पर कार्यवाही की। तीन लोगों को पकड़ लिया, दो लोग भागने में सफल हो गए। मौके से 1800 रुपए नगदी ताश की गड्डी और जुआ खेलते पांचो लोगों की पांच बाइक की जप्त की है। पांचो लोगों पर मामला दर्ज कर जांच में लिया है।