अररिया जिला प्रशासन के फेसबुक पेज पर शुक्रवार को शाम 4 बजे के करीब आयोजित एक लाइव सत्र में जिला उद्यान पदाधिकारी अभिजीत कुमार ने कृषि विभाग, उद्यान निदेशालय, बिहार सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने किसानों के लिए उपलब्ध योजनाओं, अनुदान राशि, इकाई लागत और कृषक अंश जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला।