फेडरेशन ऑफ़ झारखंड चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के आगामी 21 सितंबर को होने वाले चुनाव के लिए टीम तुलसी पटेल के 22 में से 20 सदस्यों का रविवार को 12 बजे गिरिडीह के श्याम भवन में आगमन हुआ। आगमन का उद्देश्य गिरिडीह के लगभग 100 मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट करने की अपील का था। सर्वप्रथम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।