केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सी.बी.एन) चित्तौड़गढ़ सेल ने चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा राजमार्ग पर 482 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा सहित एक ट्रक पकड़ा। सूचना थीं कि एक ट्रक चित्तौड़गढ़ से हिमाचल प्रदेश आयुर्वेदिक दवाओं के कार्टून बॉक्स के नीचे भारी मात्रा में अवैध डोडा चूरा छिपाकर ले जा रहा हैं. नरेश बुन्देल, उप नारकोटिक्स आयुक्त, कोटा ने बताया कि........