इसरी बाजार के अरगाघाट रोड स्थित बर्नवाल सेवा सदन में शुक्रवार को प्रखण्ड काँग्रेस कमिटी की बैठक संगठन सृजन अभियान के तहत हुई।जानकारी अपराह्न करीब 6.30 बजे दी।केन्द्रीय प्रवेक्षक गुजरात से आए इमरान खेड़वाला पहुंचे।पूर्व मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल,जगरनाथपुर विधायक सोनाराम सिन्कु,प्रवेक्षक रविन्द्र झा उपस्थित रहे।अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष नागेश्वर मंडल ने की।