एसएसजे राजकीय पीजी कालेज स्याल्दे में छात्र संघ चुनाव के लिए छात्र संघ निर्वाचन अधिसूचना जारी कर दी है।मुख्य निर्वाचन अधिकारी छात्र संघ डॉ अमित कुमार ने शनिवार 5बजे के आसपास जानकारी दी है।कि छात्र संघ के विभिन्न पदों हेतु 22सितम्बर को नामांकन पत्रों की विक्री, 23को नामांकन,24 को नामांकन पत्रों की जांच,नाम वापसी,25को आम सभा तथा 27सितम्बर को मतदान मतगणना होगी