बाराबंकी के फतेहपुर में एक बड़ा हादसा हो गया। तहसील फतेहपुर से रामनगर मार्ग पर स्थित सुरेश कोल्ड स्टोर के पास अचानक सड़क पर एक आवारा भैंस आ गई। इस दौरान अल्लापुर रानीमऊ निवासी चंदा मिश्रा अपनी पत्नी प्रीति और बेटे बाला के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। अचानक सामने आई भैंस से बचने की कोशिश में बाइक सीधे उससे टकरा गई।