जिले के औद्योगिक क्षेत्र थाना स्थित चुरामनपुर गांव में शुक्रवार को करीब 5:30 अपराह्न में धारा प्रवाहित विद्युत तार की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई है. जिसे आनन फानन में सदर अस्पताल परिजनों एवं आसपास कृषि कार्य कर रहे गांव के लोगों ने पहुंचाया. जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची.