भासू गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग में एक किसान की चार ट्रॉली चारा जलकर नष्ट हो गया।दमकल कर्मी राजेंद्र सिंह ने बताया कि विद्युत शार्ट सर्किट से लगी आग में रामनाथ बेरवा निवासी भासू की चार ट्रॉली ज्वार की कड़वी जलकर राख हो गई। यद्यपि ग्रामीणों ने इंजन चलकर आज को बुझाने का प्रयास भी किया , लेकिन मौके पर पहुंची दमकल द्वारा आग पर काबू किया गया।