बबेरू कस्बे के मंडी समिति के विपणन शाखा के ब्लॉक गोदाम बबेरू विपणन निरीक्षक आशीष गुप्ता ने कोतवाली मे सूचना दिया कि, मेरे द्वारा जब सुबह आज रविवार को गोदाम का ताला खोला तो उत्तर की दीवाल गिरी हुई थी, जब गोदाम की जांच की तो 50 कि.ग्रा. 2बाट 20 किग्रा के 7 बाट, 10 कि ग्रा के 4 बाट व बोरी की सिलाई मशीन वअनुपयोगी बोरी अन्य वस्तुएं गायब मिली, है।