हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन की ओर से गाजीपुर जिला पंचायत सभागार में शुक्रवार की शाम 4 बजे एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जनपद न्यायाधीश धर्मेन्द्र पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकारों की यह ज़िम्मेदारी है कि वे भ्रष्टाचार को बेनकाब करें। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में चुनौतियां होती हैं।