चाईबासा -डागुंवापोसी मुख्य रेल लाइन के JMP चौक फाटक के पास सोमवार सुबह 6 बजे मालगाड़ी के चपेट में आने से फिर एक युवक की दर्दनाक मौत हुई है। युवक की पहचान सूरज लोहार 25 वर्षीय के रूप में हुई, जो ग्राम मानसिंह बासा चाईबासा का निवासी था। रेलवे पुलिस, जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।