नागौद विधान सभा क्षेत्र के गाव-गाव में कुलगड़ी गाव निवासी उमेश विश्वकर्मा गहरी पैठ रखते है।उन्हों ने सदैव दबे कुचले वर्ग के बीच नवचेतना भरने का काम किया है।जो पूर्व सांसद सुखलाल कुशवाहा जी के बेहद करीबी माने जाते रहे।राजनीति में भी उन्हों ने दल से अधिक दिल को तवज्जो दिया है।इस बीच उन्हों ने देहदान का संकल्प लेकर अपने नाम को किया अजर अमर।