जिले के घोसी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती के फोटो को सोशल मीडिया पर एडिट कर वायरल कर दिया गया। मामले की जानकारी मिलते ही युवती के स्वजन ने साइबर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है, स्वजन ने बताया कि गांव के ही एक युवक ने फोटो को एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है, जिससे परिवार को काफी मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।