थाना कोतवाली भिनगा पर पंजीकृत यूपी गैगस्टर एक्ट बनाम लल्लू उर्फ मथुरा निवासी गोडियनपुरवा पूरे प्रसाद थाना सिरसिया को अभियुक्त द्वारा पुलिस पार्टी पर अवैध शस्त्र से जानलेवा हमला करने व आर्थिक व भौतिक लाभ लेने व समाज में भय व आक्रोश पैदा करने के अपराध में 01वर्ष, 07 माह की अवधि का सश्रम कारावास व 1,000 अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।