खरगोन सनावद रोड पर गोगावां स्थित वेदा नदी के पुल के पिलर में एक बड़ी दरार देखी गई है। पुल के दोनों छोर पर ऐसी स्थिति बताई जा रही है। लोगों ने दरार से एप्रोच रोड को नुकसान होने व बड़े हादसे की आशंका जताई है। इस पुल का निर्माण 1965 के आसपास हुआ था। पत्थर व चूने के मसाले से निर्माण कराया। पुल की 35 साल अवधि के साथ 10 टन क्षमता के वाहन गुजरने की क्षमता तय की गई।