लक्सर कोतवाली क्षेत्र में अवैध खनन और ओवरलोड के विरुद्ध कार्यवाही में पुलिस ने 3 विभिन्न वाहन सीज कर दिए हैं। पुलिस के मुताबिक उप निरीक्षक हरीश गैरोला उप निरीक्षक रणजीत नौटियाल के नेतृत्व में 4 सदस्य पुलिस दल द्वारा उक्त कार्यवाही सुनिश्चित की गई है। कार्यवाही के संदर्भ में रिपोर्ट तैयार कर प्रशासन को भी प्रेषित की जा रही है।