गोड्डा पुलिस को मिली नई मोटरसाइकिलें, अपराध नियंत्रण और गश्ती में आएगी तेजी गोड्डा, 26 सितम्बर 2025 (शुक्रवार शाम 4:00 बजे) — जिले में अपराध नियंत्रण और पुलिस गश्ती को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आज पुलिस अधीक्षक, गोड्डा द्वारा नई मोटरसाइकिलों को थानों को सुपुर्द किया गया। ये मोटरसाइकिलें पुलिस मुख्यालय, झारखंड, राँची से गोड्डा जिला को आवंटित की गई हैं।