29 अगस्त 2025 समय 4:10 पर सदर तहसील क्षेत्र के राही ब्लाक के उत्तरपारा स्थित सहकारी खाद्य समिति का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी प्रफुल्ल शर्मा ने कियानिरीक्षण। मौके पर मातहतो को निर्देश देते हुए कहा कि स्टॉक रजिस्टर मेंटेन रखें और किसानों को खाद को लेकर किसी भी प्रकार की सुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखें नियमानुसार नंबर लगाकर खाद का वितरण करें