गाजीपुर शहर के महुआबाग इलाके में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की जर्जर बाउंड्रीवाल रविवार की देर शाम साढ़े 9 बजे अचानक भरभरा कर गिर गई। हादसे में चार लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि एक घायल, निशांत शर्मा का इलाज अब भी जारी है।