बीती रात में सोहागपुर थाना क्षेत्र के गुंदरई रोड स्थित जिओ टावर के कर्मचारियों के साथ टावर के ताले टूटने की बात पर पांच लोग विवाद कर रहे थे। जिओ कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और कर्मचारियों ने बताया कि यह लोग टावर के पास मिले थे बात हुई थी समझा बुझा रहे थे पूछताछ कर रहे थे परंतु पांचो आपस में विवाद करने लगे। सोहागपुर पुलिस थाने के