छतरपुर के अपर कलेक्टर मिलिंद नागदेवे ने किसान संगठनों से अपील की है कि वे खाद की अवैध जमाखोरी और कालाबाजारी करने वालों की जानकारी प्रशासन को दें। रबी फसल की तैयारी को लेकर बुधवार की शाम 5 बजे हुई बैठक में, उन्होंने बताया कि जिले में कुल 74,500 मीट्रिक टन खाद की मांग की गई है, जिसमें से 17,943 मीट्रिक टन उपलब्ध है।