केशोरायपाटन क्षेत्र के भवानीपुर स्थित खेड़ा माता मंदिर पर नवरात्रि समापन के अवसर पर भव्य भंडारे का आयोजन हुआ। भंडारे में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर खेड़ा माता के दर्शन कर भोजन प्रसादी किया। श्री बारह खेड़ा माता सेवा समिति अध्यक्ष बृजमोहन गुर्जर व उपाध्यक्ष देवराज गुर्जर ने बताया कि खेड़ा माता जी के मंदिर प्रांगण में भव्य भंडारी का आयोजन किया।