नलियावाडा ग्राम में आकाशीय बिजली गिरने से एक बैल एवं एक दुधारू गाय की मौत का मामला सामने आया है।जानकारी के अनुसार परसाद पटवार मण्डल के नलियावाडा ग्राम में आकाशीय बिजली गिरी।जिससे 1 दुधारू गाय एवं 1 बेल की मौके पर हो मौत हो गई।सूचना पर परसाद आरआई महेन्द्र कुमार मीणा मौके पर पहुंचे।आवश्यक कार्यवाही की गई।