मंगलवार को जेल ड्यूटी के बाद लापता हुए बटालियन के आरक्षक वनवारी लाल शिवहरे को पुलिस ने तीन दिन बाद शुक्रवार को लखनऊ में ढूंढ लिया है। आरक्षक पारिवारिक समस्याओं के चलते तनाव में था, जिसके कारण वह ड्यूटी से भागा था। पुलिस ने उसके दूसरे मोबाइल से लोकेशन पता की तो लखनऊ उत्तरप्रदेश में मिली। इसके बाद पुलिस आरक्षक के रिश्तेदारों को लेकर लखनऊ गई।