आगर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को ड्रग तस्करी के मामले में भाजपा नेता राहुल आंजना पर NDPS एक्ट में प्रकरण दर्ज किया हैं। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के निर्देश पर बीजेपी जिलाध्यक्ष ओम मालवीय ने शनिवार शाम 4 बजे उसे पार्टी से निष्कासित कर दिया है। उन्होंने कहा कि समाज में गंदगी फैलाने वाले लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।