आजमगढ़ जनपद के नत्थूपुर अंजान शहीद में 30 अगस्त दिन शनिवार को कारगिल शहीद रामसमुझ यादव के शहादत दिवस पर शहीद मेला का आयोजन किया जाएगा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर केएस मेहरा रहेंगे जबकि विशिष्ट अतिथि आजमगढ़ के सांसद धर्मेंद्र यादव उपस्थित रहेंगे । शहीद मेला बीते वर्षों से कारगिल शहीद रामसमुझ यादव के शहादत दिवस पर लगातार आयोजन होता आ है ।