शहर पुलिस ने घटना के कुछ देर बाद 4 लोगों को और देर रात दो लोगों सहित अभी तक दोनों पक्षों के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कोतवाली सहर के जिन छह लोगों को गिरफ्तार किया है वह अंकुर निवासी आजादनगर, करण निवासी बोर्डिंग हाउस, राघव निवासी अशरफटोला,राजकुमार, अमल,अभय निवासीगण रामनगर कॉलोनी कोतवाली शहर हैं।