शाहपुर में सड़क धंसी, हादसे का खतरा कटकमसाड़ी प्रखंड के शाहपुर शक्तियां नाला के पास करीब 500 फीट सड़क धंस गई है। अब केवल 5 फीट सड़क बची है, वह भी असुरक्षित है। रोजाना सैकड़ों वाहन और स्कूल बसें गुजरती हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन और विभाग मौन हैं, जबकि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।