रेवार के डॉ भाभा पब्लिक स्कूल में हुआ चोरी गांव में बीती रात को डॉ भाभा पब्लिक स्कूल में चोरी हुई जिसमे रखे सामान कुर्सी, और रखे पैसे करीब डेढ़ लाख (150000₹ )नगद चोरी हो गई है यह स्कूल किराए पर चल रहा था उसके बाद जब मकान मालिक (मुरारी यादव) की पत्नी (नगीना देवी) ताला खोलने के लिए आई तो देखा कि स्कूल का ताला टूटा है।