मलारना डूंगर थाना पुलिस ने ऑनलाइन साइबर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई का अंजाम दिया है। आरोपी के कब्जे से एक एंड्राइड मोबाइल फोन भी जप्त किया है। पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत की गई। जिसमें ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रिंस पुत्र मुकेश मीणा निवासी दिवाडा हैं।