अनूपपुर। जिला मुख्यालय स्थित सरस्वती स्कूल के बगल से गुजरने वाली सड़क पर बारिश का पानी भर जाने से राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जगह-जगह पानी जमा होने से वाहन फिसलने का खतरा बना रहता है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ गई है। स्थानीय लोगों ने शीघ्र नाली निर्माण एवं जल निकासी की व्यवस्था की मांग की है।