रावतभाटा की ग्राम पंचायत बस्सी के गांव डोलिया में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात जंगली सूअर ने किसान कालूलाल भील पर हमला कर उसकी जान ले ली। कालूलाल खेत पर फसल की रखवाली कर रहे थे, तभी हमला हुआ। आज जब परिजन खेत पर पहुंचे तो किसान की लाश देखकर गांव में मातम छा गया। सूचना पर सरपंच किशनलाल सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जावदा थाना पुलिस भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंची